फ़ुटबॉल: दिल्ली प्रीमियर लीग सुदेवा की संघर्षपूर्ण जीत
प्लेयर ऑफ़ द मैच सिबिन एस के दमदार खेल से सीआईएसएफ प्रोन्टैक्टर ने दिल्ली एफ सी को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफ सी ने वाटिका फुटबाल क्लब को कांटे की टक्कर में 2-1 से हराया l विजेता टीम के लिए सिनाम माइकल सिंह और ऋतुराज सिंह ने पहले हाफ में गोल जमाए लेकिन पाला बदलने के बाद वाटिका भारी पड़ी और विपुल के पेनल्टी गोल से सम्मानजनक हार पाई l ऋतुराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया l
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)।प्लेयर ऑफ़ द मैच सिबिन एस के दमदार खेल से सीआईएसएफ प्रोन्टैक्टर ने दिल्ली एफ सी को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए l दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफ सी ने वाटिका फुटबाल क्लब को कांटे की टक्कर में 2-1 से हराया l विजेता टीम के लिए सिनाम माइकल सिंह और ऋतुराज सिंह ने पहले हाफ में गोल जमाए लेकिन पाला बदलने के बाद वाटिका भारी पड़ी और विपुल के पेनल्टी गोल से सम्मानजनक हार पाई l ऋतुराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया l
अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए बराबरी के मुकाबले में सीआईएसएफ का भाग्य ने साथ दिया l हालांकि सीआईएफसी की रक्षापंक्ति ने शानदार खेल दिखाया लेकिन डीएफसी का खलनायक उसका नियमित स्ट्राइकर जी गयरी रहा जिसने गोल ज़माने के चार आसान मौके बर्बाद किए l खासकर, दूसरे हाफ में डीएफसी ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अग्रिम पंक्ति का लचर प्रदर्शन आड़े आया l
आज के परिणाम से सीआईएसएफ ने अंक तालिका में आठ मैच खेल कर 17 अंकों के साथ पहला स्थान बना लिया है l डीएफसी के भी इतने ही मैचों में 15 अंक हैं l सुदेवा ने 16 और वाटिका ने 10 अंक जुटाए हैं।
प्रीमियर लीग में सीआईएसएफ, रॉयल रेंजर्स, डीएफसी, गढ़वाल हीरोस और सुदेवा ख़िताबी दौड़ में आगे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|