राजनीति: उत्तरकाशी के दिग्गज कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण ने पार्टी से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनावों से पहले लगातार झटके लग रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस को एक और झटका लगा। उत्तरकाशी से दो बार के विधायक रहे विजयपाल सजवाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
देहरादून, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनावों से पहले लगातार झटके लग रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस को एक और झटका लगा। उत्तरकाशी से दो बार के विधायक रहे विजयपाल सजवाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त होकर प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूं।
आपको बता दें कि विजयपाल सजवाण से पहले मनीष खंडूरी, लक्ष्मी राणा और गोपाल सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|