राजनीति: स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक पर झारखंड विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया।
रांची, 27 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह आखिरी बजट सत्र है। पहले दिन से युवाओं के लिए हम सब पेपर लीक की जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार इस पर गंभीर नहीं है। जेएसएससी-सीजीएल का मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। सरकार इस मामले की लीपापोती में जुटी है। सरकार पेपर लीक कराने के मामले में संलिप्त है। राज्य के युवा सब समझ रहे हैं।
भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरा राज्य जानना चाहता है कि अलग झारखंड बनने के बाद भाजपा के शासन काल में जोपीएससी घोटाला हुआ, उसकी जांच सीबीआई से कराई गई थी, उसका हश्र क्या हुआ?
विनोद सिंह ने कहा कि अगर सरकारों का संरक्षण नहीं हो, तो ऐसे मामलों की जांच के लिए एक दरोगा ही काफी है। ये मामला गंभीर है। इसकी जांच शीघ्र पूरी होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|