राष्ट्रीय: काशी में पीएम मोदी का रोड शो, करखियांव में देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
वाराणसी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करखियांव में जनसभा से पहले रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
खुली जीप में रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जनता का अभिवादन स्वीकार किया। 'हर हर महादेव' के उद्घोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उसकी झलक भी देखी। पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर भाजपाईयों में काफी खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी काशी को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|