राजनीति: कल से शुरू हो रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लगाई जाएगी प्रदर्शनी
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शनिवार से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम के लगभग चार बजे करेंगे।
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शनिवार से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम के लगभग चार बजे करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा 370 और एनडीए गठबंधन 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से आए पार्टी के लगभग 11 हजार 500 नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। भाजपा अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण सहित मोदी सरकार की तमाम बड़ी उपलब्धियों को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के पास जाने की तैयारी कर रही है। इसलिए पार्टी इस अवसर पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाने जा रही है।
बताया जा रहा है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित इस प्रदर्शनी में चंद्रयान मिशन सहित इसरो की तमाम सफलताओं, कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम, कोविड वैक्सीन, स्वदेशी विमान तेजस सहित रक्षा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों, महिला आरक्षण और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित लगभग 12 थीम पर आयोजित उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बता दें कि,नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शनिवार से शुरू होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अशिवेशन का शुभारंभ शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण के साथ होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ रविवार को इसका समापन हो जाएगा।
अधिवेशन की शुरुआत 17 फरवरी,शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे होगी और यह 18 फरवरी,रविवार को शाम 4 बजे तक चलेगा। हालांकि शनिवार को अधिवेशन की बैठक शुरू होने से पहले सुबह 11 बजे के लगभग अधिवेशन का एजेंडा तय करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होगी, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ-साथ मोदी सरकार के तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, राज्यसभा एवं लोकसभा के सभी सांसद, पार्टी के सभी विधायक एवं विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, सभी मोर्चो के पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा कलस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं लोकसभा विस्तारक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया, आईटी संयोजक, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, देश के सभी जिलों के सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की राष्ट्रीय टीम, क्षेत्र एवं विभाग अध्यक्ष सहित देशभर से लगभग 11 हजार 500 नेता शामिल होंगे।
अधिवेशन की बैठक में 2 प्रस्ताव लाए जाएंगे। इनमें से एक प्रस्ताव राजनीतिक प्रस्ताव हो सकता है, जबकि दूसरा प्रस्ताव आर्थिक और सामाजिक विषयों पर आधारित होने की संभावना है। इन प्रस्तावों में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, महिला आरक्षण, ज्ञान फॉर्मूले अर्थात गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं (किसानों) और नारी (महिलाओं) के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों,चंद्रयान मिशन सहित इसरो की तमाम सफलताओं, कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम,कोविड वैक्सीन,स्वदेशी विमान तेजस सहित रक्षा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों समेत कई बड़ी उपलब्धियों का जिक्र हो सकता है।
बैठक में एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडे पर भी चर्चा की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|