राजनीति: हार के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, हम विश्लेषण करेंगे, अमेठी की जनता का आभार

अमेठी में मिली हार के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस जहां उन्होंने अपनी पराजय को जनता का निर्णय मानकर सहर्ष स्वीकार किया, वहीं पांच वर्षों तक जनता की सेवा करने के लिए मिले अवसर के प्रति भी आभार प्रकट किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 14:50 GMT

अमेठी, 4 जून (आईएएनएस)। अमेठी में मिली हार के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस जहां उन्होंने अपनी पराजय को जनता का निर्णय मानकर सहर्ष स्वीकार किया, वहीं पांच वर्षों तक जनता की सेवा करने के लिए मिले अवसर के प्रति भी आभार प्रकट किया।

स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह जनता का आभार व्यक्त करने का समय है और जो जीते हैं, उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है। हम विश्लेषण करेंगे। लेकिन, जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता होने के नाम पर मेरा भी बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला।“

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर क्षेत्र में, हर गांव में, लोगों के बीच जाकर काम किया। इस क्षेत्र को मैंने अपने जीवन के 10 वर्ष दिए। हार या जीत के बाद भी मेरा इस क्षेत्र की जनता से जुड़ाव रहा और यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है।“

वहीं स्मृति ईरानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं। इन्होंने पांच वर्ष के अल्प समय में 30 वर्षों के काम को पूरा किया। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से हमने गांव-गांव जाकर जनता की सेवा की। उसी प्रकार से जनता की सेवा होती रहेगी।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News