राजनीति: कार्यकर्ता श्रीनारायण के निधन पर जेपी नड्डा ने जताया शोक, कहा- पार्टी के प्रति उनका सेवाभाव प्रेरणीय

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पगार गांव के निवासी पूर्व विधायक श्रीनारायण के निधन पर भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया है। श्रीनारायण को भुलई भाई भी कहा जाता था और वह जनसंघ के स्थापना से जुड़े हुए थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 07:29 GMT

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पगार गांव के निवासी पूर्व विधायक श्रीनारायण के निधन पर भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया है। श्रीनारायण को भुलई भाई भी कहा जाता था और वह जनसंघ के स्थापना से जुड़े हुए थे।

अपने वयोवृद्ध कार्यकर्ता के निधन की खबर से भाजपा समेत संघ परिवार में शोक व्यक्त किया गया है। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए लिखा, "भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकर्ता नारायण जी उर्फ भुलई भाई के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में भुलई भाई ने नये कार्यकर्ताओं को राष्ट्र और जनसेवा के संस्कारों को सिंचित किया। संगठन के प्रति उनका सेवाभाव प्रेरणीय है।"

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में आत्मबल प्रदान करें।

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, "भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक नारायण जी उर्फ भुलई भाई का निधन अत्यंत दुःखद है। देशहित व राष्ट्रप्रथम के प्रति समर्पित भुलई भाई, जनसंघ से लेकर भाजपा के माध्यम से युवाओं को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते रहे। उनसे हुई मुलाकात में विचारधारा व राष्ट्रवाद के प्रति उनका उत्साह, आज भी मुझे याद आता है। दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।"

इसके साथ ही अमित शाह ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।

भुलई भाई की उम्र 100 वर्ष से अधिक थी और साल 2023 में वह तब चर्चा में आ गए थे जब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उनका हालचाल जाना था। तब उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News