बॉलीवुड: अभिषेक और श्वेता संग विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने काशी पहुंचीं सांसद जया बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी मां राज्यसभा सांसद जया बच्चन और बड़ी बहन श्वेता के साथ गुरुवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 13:54 GMT

वाराणसी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी मां राज्यसभा सांसद जया बच्चन और बड़ी बहन श्वेता के साथ गुरुवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

बच्चन परिवार ने पूरे विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन में भी शामिल हुए।

सपा सांसद जया बच्चन मुंबई से फ्लाइट लेकर वाराणसी पहुंचीं। इस सफर में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन भी दर्शन करने के लिए काशी आए। एयरपोर्ट से सीधे वो बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने मंदिर पहुंचे।

परिवार ने यहां पूरे विधि विधान से बाबा का पूजन किया। पंचगव्य, पंचद्रव्य, दूध, गंगाजल से स्नान कराकर बाबा का श्रृंगार किया गया। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में काशी पुराधिपति का षोडशोपचार विधि से अभिषेक और पूजन किया।

पूजा पाठ के बाद उन्होंने विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा। इसके बाद तीनों ने संकट मोचन मंदिर में माथा टेका। काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने परिवार को रुद्राक्ष की माला भेंट की।

वहीं गुरुवार को काशीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए वाराणसी के भक्तों के लिए एक अलग द्वार की व्यवस्था की गई है। ये दरवाजा अगले एक हफ्ते में खुल जाएगा।

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में वाराणसी में रहने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्तों का विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर प्रशासन वाराणसी में रहने वाले लोगों को दर्शन करने के लिए अलग प्रवेश द्वार से जाने की अनुमति देगा।

दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फ़ारिया मार्ग से सुबह 4 से 5 बजे और फिर शाम 4 से 5 बजे तक काशीवासी इस द्वार से बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

शुरुआत में सिर्फ नियमित श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष द्वार खोला जाएगा। इसके बाद यह व्यवस्था सभी काशीवासियों के लिए यह उपलब्ध होगी।

सावन शुरू होने पर काशी वासियों को यह सुविधा दी जाएगी। इस फैसले को लेकर यहां के लोग काफी खुश हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News