बॉलीवुड: तमिलनाडु पहुंचीं ‘देवों के देव महादेव’ अभिनेत्री मौनी रॉय, आदियोगी शिव के किए दर्शन

टीवी और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय तमिलनाडु स्थित आदियोगी शिव के दर्शन करने पहुंचीं। दर्शन के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-24 06:34 GMT

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। टीवी और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय तमिलनाडु स्थित आदियोगी शिव के दर्शन करने पहुंचीं। दर्शन के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा “शिवोहम् शिव स्वरूपहम, कृतज्ञ धन्य।” तस्वीरों में मौनी रॉय तमिलनाडु के कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने आदियोगी शिव के दर्शन के लिए नीले रंग के सूट का चयन किया, जिसमें वह सादगी में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

आदियोगी शिव को पहले योगी के रूप में जाना जाता है। आदियोगी शिव प्रतिमा को 11 मार्च 2017 को स्थापित किया गया था। इसका निर्माण ईशा फाउंडेशन द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर में करवाया गया है। प्रतिमा को आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने डिजाइन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिमा का वजन लगभग 500 टन है।

अभिनेत्री मौनी रॉय लोकप्रिय भक्ति टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में 2011 से 2014 तक काम कर चुकी हैं। शो में मौनी महादेव की पत्नी माता सती के किरदार में नजर आई थीं। वहीं, महादेव का किरदार मोहित रैना ने निभाया था।

इस बीच मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी जगत में सफल रहीं अभिनेत्री ने कई फिल्मों में भी काम किया है। मौनी ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टेलीविजन शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी। मौनी को 'नागिन' शो से घर-घर लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह 'देवों के देव महादेव' में सती की भूमिका और 'जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' में भी काम कीं।

मौनी ने साल 2011 में आई पंजाबी रोमांटिक फिल्म 'हीरो हिटलर इन लव’ में काम किया। इसके बाद वह 2018 में आई फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया था। फिल्म में मौनी रॉय के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे।

अभिनेत्री ने ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’, ‘मेड इन चाइना’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ और ‘ब्लैकआउट’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मौनी रॉय की अगली फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News