राष्ट्रीय: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर मायावती ने जताई चिंता
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद बसपा मुखिया मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है।
लखनऊ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद बसपा मुखिया मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है।
बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर एवं चिंतनीय। इससे राज्य व सरकार की बड़ी बदनामी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दांव पर लग जाता है। यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? सरकार इस ओर ध्यान दे।"
जिक्र कर दें कि 24 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। साथ ही छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन भी दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|