राजनीति: किसानों को 2 हजार रुपए मुआवजा देने पर प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक सरकार को घेरा
केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया द्वारा राज्य के किसानों को 2 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाने पर सवाल उठाया।
बेंगलुरू, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया द्वारा राज्य के किसानों को 2 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाने पर सवाल उठाया।
हुबली में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "कर्नाटक सरकार ने भारी कर्ज लिया हुआ है, जिसकी वजह से यह राज्य दरिद्र हो चुका है। सिद्दारमैया जी, क्या आपको शर्म नहीं आ रही है कि आप किसानों को महज 2 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दे रहे हैं?"
प्रल्हाद जोशी ने सीएम सिद्दारमैया से पूछा, "इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समय में 27 हजार, 20 हजार और 14 हजार रुपए किसानों को मुआवजे के तौर पर मुहैया कराए जाते थे, लेकिन आज आप आखिर क्यों नहीं किसानों को राहत के रूप में उचित रकम मुहैया करा रहे हैं?"
जोशी ने आगे सवाल किया, "आपने (मुख्यमंत्री सिद्दारमैया) केंद्र सरकार द्वारा फंड का विसंगति रूप से आवंटन किए जाने के विरोध में कोर्ट का रुख किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा देश के हर किसान को मिल रहा है। तब आप आखिर क्यों किसानों को महज 2 हजार रुपए आवंटित कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार आय सृजित करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। स्टांप ड्यूटी और संपत्ति पर लगाए गए करों को बढ़ाया जा चुका है, ताकि राज्य सरकार के राजस्व में इजाफा दर्ज हो। राज्य में भ्रष्टाचार भी काफी बढ़ा है, जो गारंटियां पूरी तरह लागू नहीं होतीं, उन पर भी खर्च दिखाया जाता है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब राज्य सरकार के पास पैसे नहीं रह गए हैं, तो वो प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं।"
कांग्रेस सरकार ने 628 करोड़ रुपए जारी किए थे। इसके तहत अंतरिम राहत के तौर पर 33 लाख किसानों को 2 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान हुआ। राज्य सरकार ने सूखे की वजह से 35,162.05 करोड़ के फसल के नुकसान का अनुमान जताया था और केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत 18,171 करोड़ की रकम राहत के रूप में मांगी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|