सिनेमा: सारा के 29वें जन्मदिन पर करीना, अनन्या, रकुल ने बरसाया प्यार, कहा- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है। करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और रकुल प्रीत सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया।
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है। करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और रकुल प्रीत सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करीना ने सारा की एक अनसीन मोनोक्रोम पिक्चर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा। मैं तुम्हें बहुत सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेज रही हूं।'
अनन्या ने सारा के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की, जिसमें दोनों केक खाती दिख रही है। उन्होंने लिखा, "यह तुम्हारा दिन है!!! खुश रहो और केक खाओ.... सारा तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार!!"
रकुल प्रीत ने सारा की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और कहा, ''जन्मदिन मुबारक हो सारा! तुम्हारा दिन हंसी, खुशी और हर उस चीज से भरा हो जिसकी तुम कामना करती रही हो। हमेशा अपनी पागलपन से भरी मस्त अंदाज यूं ही कायम रखो!"
सारा एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उनका एक छोटा भाई इब्राहिम भी है। अमृता-सैफ 2004 में अलग हो गए थे।
सैफ ने अक्टूबर 2012 में करीना से शादी की थी और उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं।
सारा बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन पापा सैफ चाहते थे कि वो बॉलीवुड में आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। अपने पापा की बात मानते हुए उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया और 16 साल की उम्र में 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके लिए सारा को 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस' के अवार्ड्स से भी नवाजा गया।
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' में नजर आईं। उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' में देखा गया। लोगों ने कार्तिक और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया। उन्होंने 'अतरंगी रे', 'कूली नंबर 1', 'गैसलाइट', 'जरा हटके जरा बचके', 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मर्डर मुबारक' में काम किया।
फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सारा अली खान का वजन 96 किलो हुआ करता था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था। सारा अपने कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनका वजन पीसीओडी की वजह से बढ़ गया था। उन्होंने कड़ी मेहनत कर स्लिम-ट्रिम फिगर पाई।
वह जल्द ही 'मेट्रो... इन दिनों', 'स्काई फोर्स' और 'ईगल' में नजर आएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|