राजनीति: सनसनी फैलाने के लिए कंगना रनौत करती हैं बयानबाजी मंत्री हर्षवर्धन चौहान
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने पिछली बार आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज दिया था लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने उसे जनता तक नहीं पहुंचाया। भाजपा सांसद के बयान पर हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है।
शिमला, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने पिछली बार आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज दिया था लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने उसे जनता तक नहीं पहुंचाया। भाजपा सांसद के बयान पर हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत राजनीति में अभी नई आई हैं। समय के साथ वे राजनीति के गुण को सीख जाएंगी। वे मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही हैं।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा, “कंगना रनौत ने बचकाना बयान दिया है। केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के एक-एक पैसे का ऑडिट होता है। मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि केंद्र सरकार ने सिर्फ वही पैसा जारी किया, जिस पर हिमाचल प्रदेश का हक था। उनकी तरफ से इसके अलावा कुछ और फंड जारी नहीं किया गया है।”
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बंद की गई हिमकेयर योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हिमाचल में सिर्फ उन्हीं योजनाओं को बंद किया गया जिनका जनता को लाभ नहीं मिल रहा था। हिमकेयर योजना को लेकर निजी अस्पतालों में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े की शिकायतों के चलते योजना को बंद किया गया।”
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल प्रदेश के मानसून सत्र का जिक्र करते हुए कहा, “मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा। पहली बार 10 दिन लंबा मानसून सत्र चलेगा। इस सत्र में लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए लंबा सत्र बुलाया गया है। हमारी सरकार, भाजपा से डरती नहीं है, इसलिए सरकार सभी मुद्दों पर अपना जवाब देगी।”
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई तबाही के बारे में बात करते हुए कहा, “मानसून में सबसे अधिक नुकसान उन क्षेत्रों में हुआ है। जहां बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई। इसमें कुल्लू और रामपुर समेत कई क्षेत्रों में जनहानि हुई है। उद्योग क्षेत्र में नुकसान से जुड़ी किसी घटना को दर्ज नहीं किया गया है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|