बॉलीवुड: ट्रोलिंग पर बोले इमरान हाशमी, कहा- इसे गंभीरता से न लें

बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर एक्‍टर इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया की कठोर वास्तविकताओं के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वह ट्रोलिंग को गंभीरता से न लें।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 14:00 GMT

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर एक्‍टर इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया की कठोर वास्तविकताओं के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वह ट्रोलिंग को गंभीरता से न लें।

वेब सीरीज 'शोटाइम' में रघु खन्ना की भूमिका निभाने वाले इमरान ने कहा, ''मुझे लगता है कि इसमें दो तरह की विचारधाराएं हैं, कुछ कलाकार अपनी जिंदगी को दिलचस्प बनाने के लिए सब कुछ सार्वजनिक करना चाहते हैं और वहीं कुछ चीजों को देखने का एक खास नजरिया रखना पसंद करते हैं और वे चाहते हैं कि उनकी निजी जिंदगी निजी ही रहे और मैं भी इसी तरह की ही सोच रखता हूं। हालांकि, इनमें से कोई भी सही या गलत नहीं है।''

इमरान का मानना ​​है कि सोशल मीडिया कभी-कभी दखलंदाजी का कारण बन सकता है, लेकिन वह इसे कोई बड़ा मुद्दा नहीं मानते।

उन्‍होंंने कहा, ''मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ कि चीजें दखल देने वाली हो गई हों, चीजें अभी तक खराब नहीं हुई हैं। मुझे लगता है कि प्रेस भी बेहद विनम्र रहा है। अपने करियर के 20 सालों में मैंने कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया, जहां उन्होंने मेरी निजता में बहुत दखल दिया हो। लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ कलाकारों के साथ ऐसा हुआ है, और जहां तक ​​ट्रोलिंग की बात है, तो शुक्र है कि मुझे उस हद तक ट्रोल नहीं किया गया है।''

इमरान ने कहा, ''लेकिन हां, ट्रोलिंग एक सच्चाई है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ ऐसे लोग हैं, जो आलोचना करना पसंद करते हैं और उन्हें दुनिया से कुछ न कुछ लेना-देना होता है, इसलिए मुझे लगता है कि आपको इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।''

सुमित रॉय द्वारा निर्मित इस शो का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। 'शोटाइम' में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज शामिल हैं।

'शोटाइम' के सभी एपिसोड 12 जुलाई से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News