राष्ट्रीय: संदेशखाली मामला विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने किया हाईकोर्ट का रूख
संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन दुराचार और हिंसा के विरोध में पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रूख किया है। बीजेपी ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।
कोलकाता, 26 फरवरी (आईएएनएस)। संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन दुराचार और हिंसा के विरोध में पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रूख किया है। बीजेपी ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।
बीजेपी ने अपनी याचिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दिए जाने को सीएम ममता बनर्जी का मनमाना रवैया बताया है।
याचिका में कहा गया है कि 12 दिन पहले ममता बनर्जी ने खुद वहां रैली की थी और पुलिस ने बाकायदा सभी बंदोबस्त किए थे।
इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने संकेत दे दिए थे कि पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब उनकी पार्टी कोर्ट का रूख करेगी।
बता दें कि बीजेपी ने जहां विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, वहां पुलिस ने मंजूरी नहीं दी। यहां तक की लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी गई थी।
संदेशखाली से कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं को एकत्रित करके अमित मालवीय नेे विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|