राष्ट्रीय: हरदा की घटना में उमा भारती को आतंकी कनेक्शन की आशंका
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने हरदा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक के संग्रहण और विस्फोट के आतंकी कनेक्शन की तरफ इशारा किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी बेबाक राय जाहिर की है।
जबलपुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने हरदा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक के संग्रहण और विस्फोट के आतंकी कनेक्शन की तरफ इशारा किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी बेबाक राय जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना, बनाना, इसकी ठीक से जांच हो जाए। इससे पहले भी उस इलाके में सिमी के लोगों की गतिविधियां रही हैं। इन सारी चीजों की ठीक से जांच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इसकी जांच कर रहे होंगे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बारूद का होना और उसके बाद विस्फोट होना, यह सामग्री कहां से जुटाई गई होगी, जब तक इस तरह के लोग जो आतंकी गतिविधियों में संलग्न रहते हों, ऐसी सामग्री मिल नहीं पाती।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|