राजनीति: भारत बंद का कोई असर नहीं जफर इस्लाम

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटेगरी सिस्टम लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद है। इस बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भारत बंद को विफल बताया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-21 10:08 GMT

वाराणसी, 21 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटेगरी सिस्टम लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद है। इस बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भारत बंद को विफल बताया है।

जफर इस्लाम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत बंद का कोई असर नहीं है। देश की जनता और एससी-एसटी समुदाय के लोग जानते हैं कि अगर उनका कोई हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 10 सालों में उन्होंने जो काम किया है, वह पिछले 65 सालों में नहीं हुआ। यह सारे लोग जो राजनीति कर रहे हैं, वह बस राजनीति कर रहे हैं।”

उन्होंने लेटरल एंट्री विवाद को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कल एक ऐतिहासिक फैसला लिया, जिनको आरक्षण नहीं मिल रहा था, उनको आरक्षण देने का काम किया। लेटरल एंट्री को तो कांग्रेस ही लाई थी। उस दौरान उन्होंने इसको लेकर कोई भी प्रावधान नहीं रखा। अब इसमें प्रावधान लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। इससे ये बात साफ हो जाती है कि अगर एसटी-एसटी समाज का कोई सच्चा हितैषी है तो वह पीएम मोदी हैं।”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कोलकाता-रेप मर्डर मामले में ममता सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कोलकाता की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। ममता बनर्जी एक महिला मुख्यमंत्री हैं, वह राज्य की गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। प्रशासन द्वारा आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। जबकि उनका काम दोषियों को पकड़कर सजा दिलाने का होता है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के इशारे पर सबूत मिटाने का काम किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “कोलकाता मामले में हुई लापरवाही के कारण लोगों में गुस्सा है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां ये बताने के लिए काफी हैं कि ममता बनर्जी की सरकार विफल रही। सरकार को जो काम करना चाहिए था, उसने उसे नहीं किया बल्कि वे महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रही। जनता में यह रोष है कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह दोषियों के साथ खड़ी रहीं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News