अपराध: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से लूटे 17 लाख रुपये

बिहार के पटना जिला के बिहटा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 17 लाख रुपये की लूट की। अपराधी हथियार के बल पर रुपये लूटकर चलते बने।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 14:24 GMT

पटना, 15 जून (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिला के बिहटा में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 17 लाख रुपये की लूट की। अपराधी हथियार के बल पर रुपये लूटकर चलते बने।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ये घटना बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक की है।

जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया। जिस वक्त अपराधी बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे, उस वक्त बैंक में करीब 14 ग्राहक मौजूद थे। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहक को अपने कब्जे में लेकर कैशियर के पास से करीब 17 लाख रुपए लूट लिए।

बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों का मोबाइल छीन लिया। पुलिस के बताया कि चारों अपराधियों ने गमछा और मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा था। पुलिस ने बताया कि घटना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को ही राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर को सतर्क और सावधान रहने की भी सलाह दी।

तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान। बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है। चाकू और बन्दूक दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News