राजनीति: पंजाब में आप विधायक सहित 4 पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
पंजाब के मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही परमजीत सिंह, मंजीत कौर और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मोहाली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही परमजीत सिंह, मंजीत कौर और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने पुलिस को जारी किए थे। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कुलवंत सिंह सहित 4 पर धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
एसएएस नगर सीट से आप विधायक कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स (जेएलपीपीएल) के खिलाफ गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में 150 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
वहीं इस मामले को लेकर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली का बयान सामने आया है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विधायकों को हीरा कहते थे। अब वही हीरो पर ठगी के आरोप में केस दर्ज हो रहे हैं। ठगी के मामले में एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई है। करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में अब विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि अपने आप को ईमानदार कहने वाली आम आदमी पार्टी की असलियत सामने आई है। उनके विधायक पर अब धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|