लोकसभा चुनाव 2024: 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वालों को जाना होगा जेल अमित शाह
मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय सीट के लिए चुनाव प्रचार करने कटनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
कटनी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय सीट के लिए चुनाव प्रचार करने कटनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 12 लाख करोड़ के घोटाले करने वालों को जेल जाना होगा। 2004 से 2014 तक 10 साल के यूपीए सरकार के शासनकाल में 12 लाख करोड़ का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2014 से पहले देश की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने पर एक-एक भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को जनता की एक-एक पाई का हिसाब लौटाना पड़ेगा। जिन्होंने चोरी की है, उसे जेल जाना पड़ेगा।
अमित शाह ने आगे कहा कि 10 साल में पीएम मोदी ने गरीबों का कल्याण करने का काम किया है। कांग्रेस जो 50 सालों में नहीं कर पाई, उसे मोदी सरकार ने 10 साल में करके देश के सामने एक नजीर पेश की है।
विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरा का पूरा इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमघट है। घपले-घोटाले करने वाले भ्रष्टाचारियों की जमात है। अब जब ये सभी जेल में जा रहे हैं तो छाती पीट रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|