राजनीति: आठ नवंबर से शुरू होगी कांग्रेस की 'दिल्ली न्याय यात्रा', सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर प्रतिक्रिया दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 14:00 GMT

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर प्रतिक्रिया दी।

आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं। क्या तैयारी आपने दिल्ली कांग्रेस की तरफ से की है? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी 'दिल्ली न्याय यात्रा' का आयोजन कर रही है। यह आठ तारीख से शुरू हो रही है। उसी के संबंध में आज हमने कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था। उन्हें उनकी अलग-अलग जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है।

मुझे लगता है कि ये दिल्ली को न्याय दिलाने के लिए यह बहुत बड़ी यात्रा होने वाली है। जो दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी। इस यात्रा में समय समय पर हमारे शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होंगे।

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार इसके बार में इस सरकार को आगाह करते रहे। सरकार हमारी सुन नहीं रही है। दिल्ली में बारिश होती है तो पानी भर जाता है, गर्मी पड़ती है तो दिल्ली प्यासी हो जाती है। अब प्रदूषण का समय आया तो दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। लोग प्रदूषण की वजह से बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में लाइनों में खड़े हुए हैं। हालत बहुत खराब है। इस सरकार से हमें कोई उम्मीद बची नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News