राजनीति: छठ महापर्व पर दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को लिया अवकाश का फैसला
दीपावली के बाद अब छठ पर्व की धूम दिखाई दे रही है। दिल्ली में रहने वाले और छठ पर्व को धूमधाम से मनाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को पूरी दिल्ली में छुट्टी रहेगी ताकि छठ पर्व को मनाने वाले सभी लोग आस्था और उत्साह के साथ इस पर्व को मना सकें।
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दीपावली के बाद अब छठ पर्व की धूम दिखाई दे रही है। दिल्ली में रहने वाले और छठ पर्व को धूमधाम से मनाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को पूरी दिल्ली में छुट्टी रहेगी ताकि छठ पर्व को मनाने वाले सभी लोग आस्था और उत्साह के साथ इस पर्व को मना सकें।
दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ पर्व की छुट्टी होगी, सभी पूर्वांचल के भाई-बहन धूमधाम से छठ पर्व मना सकें।
मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा जारी किए गए अपने पत्र में छठ पर्व को पूरे एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचल भाई बहनों के लिए एक बड़ा पर्व बताया गया है। सीएम ने अपने जारी किए गए पत्र में कहा है कि इस पर्व के महत्व को देखते हुए 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया जाता है ताकि इस पर्व को मनाने वाले और व्रत रखने वाले लोग इसे धूमधाम और उत्साह के साथ मना सकें।
गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां यमुना में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है। वहीं छठ पूजा के लिए छुट्टी करना आम आदमी पार्टी का एक बड़ा दांव है। इसके जरिए दिल्ली सरकार जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि सरकार लगातार उनके हित का काम कर रही है।
इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार यह भी कर रही है कि यमुना में आए झाग को पूरी तरीके से खत्म किया जाए ताकि यमुना में स्नान करने वाले लोगों को गंदगी और झाग से निजात मिल सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|