अपराध: बिहार के नालंदा जिले में दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने घर में लगाई आग 

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 14:33 GMT

बिहारशरीफ, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, छितर बिगहा गांव में कथित तौर पर दिवाली की रात माचिस नहीं देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज हुई। इसके बाद दबंगों ने मांझी परिवार की फूस की झोपड़ी में आग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि छितर बिगहा निवासी अन्नु महतो एवं गोलू मांझी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। उसी दौरान ही मंगल मांझी की झोपड़ी में आग लगा दी गई, जिस कारण घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। अधिकारी ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी धर्मशीला देवी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी करायपरसुराय थाना में दर्ज कर ली गई है। इस घटना में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। गांव में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News