राजनीति: झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.4 प्रतिशत मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.4 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने यह जानकारी दी। पहले चरण की सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।
रांची, 13 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.4 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने यह जानकारी दी। पहले चरण की सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के श्री कृष्ण प्रशासनिक सेवा संस्थान में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। अपने मताधिकार का सही से प्रयोग करना हम सबका कर्तव्य है। राज्यपाल ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने मतदान किया। इसी तरह झारखंड के मतदाता भी पहले मतदान करें, उसके बाद दूसरा काम करें।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचे, झारखंड के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार सबसे पहले उनका स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने मांदर की थाप पर गीत-नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया। मतदान करने के बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में अपील की, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|