अपराध: हरियाणा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हुआ बदमाश, हेड कांस्टेबल घायल
हरियाणा के करनाल स्थित बंभरेहड़ी गांव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मौका पाकर बदमाश पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गए। बाद में एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
करनाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल स्थित बंभरेहड़ी गांव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मौका पाकर बदमाश पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गए। बाद में एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
दरअसल, बीते 1 नवंबर को करनाल के मुनक थाना क्षेत्र एक गांव की महिला सरपंच के घर पर बदमाशों ने दिन-दिहाड़े फायरिंग की थी, जिसमें महिला सरपंच के ससुर को गोलियां लगी थी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
असंध सीआईए की टीम मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इस दौरान गुरुवार देर रात पुलिस को बदमाशों के पानीपत में होने की सूचना मिली।
बदमाशों को पकड़ने के लिए असंध सीआईए की टीम पानीपत गई। इस दौरान बदमाशों ने सीआईए पुलिस के एक कर्मचारी पर गोली चला दी और उसकी पर्सनल गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद नाकेबंदी के दौरान करनाल में भी बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया, जिनमें से एक बदमाश को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी और दूसरा बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने करनाल के पश्चिमी यमुना बायपास पर करनाल सिविल लाइन इंचार्ज की गाड़ी पर फायरिंग की थी। बदमाश अपनी बाइक छोड़ पुलिस की निजी ब्लैक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।
पूरे मामले को लेकर सीआईए इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि मामले के दो आरोपी सुरेश और सावन फरार चल रहे थे। इसके पीछे हमारी टीम लगी हुई थी। पानीपत में अपराधियों ने हमारे हेड कांस्टेबल पर फायरिंग करके उसको घायल कर दिया, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल पर थे। मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस की स्कॉर्पियो लेकर करनाल की तरफ भाग गए। उनको पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|