क्रिकेट: नंबर 3 पर जड़ा शतक, सूर्या ने बताया तिलक वर्मा ने कथनी को करनी में कैसे बदला?
सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम था। हालांकि, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था। सबके मन में सवाल भी उठा होगा कि मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में कैसे? इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है जिसका खुलासा मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया।
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम था। हालांकि, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था। सबके मन में सवाल भी उठा होगा कि मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में कैसे? इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है जिसका खुलासा मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया।
सूर्या के मुताबिक नंबर 3 पर खेलने का फैसला खुद इस युवा बल्लेबाज का था, उसने खुद से आगे बढ़कर कप्तान से ये मौका मांगा था।
तीसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है। मैच के बाद उन्होंने पहले तिलक की तारीफ करते हुए कहा, ''उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगता है कि मेरा काम आसान हो गया है।"
दरअसल, सूर्या ने बताया कि तिलक वर्मा ने दूसरे मैच के बाद उनसे अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की। तिलक ने कहा मुझे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दीजिए। जिसके बाद उन्होंने तिलक को खुद को साबित करने का मौका दिया।
भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, "मेरे हिसाब से हम सही दिशा में चल रहे हैं। मुझे खुशी है कि तिलक ने मौके को अच्छे से भुनाया है। जो कहके गया था वो करके दिखाया है।"
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए। 191.07 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। तिलक वर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा।
उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 219 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में, मेजबान टीम 208 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 11 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।
सीरीज में भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछड़ गई है लेकिन यहां पर चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के पास चार मैच की सीरीज में बराबरी का मौका है। दूसरी ओर भले ही भारत को अजेय बढ़त हासिल हो गई हो लेकिन उसे इस सीरीज को जीतने के लिए अंतिम मैच जीतना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|