लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 3 बजे तक 52.60 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक 52.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 10:35 GMT

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक 52.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो 3 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 66.05 प्रतिशत मतदाता वोट कर चुके हैं।

वहीं, इस रेस में मध्य प्रदेश के मतदाता दूसरे स्थान पर हैं, जहां 3 बजे तक 59.63 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो 3 बजे तक झारखंड में 56.42, आंध्र प्रदेश में 55.49, तेलंगाना में 52.34, ओडिशा में 52.91, उत्तर प्रदेश में 48.41, बिहार में 45.23, महाराष्ट्र में 42.35 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 29.93 प्रतिशत मतदाता वोटिंग कर चुके हैं।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News