राजनीति: नई दिल्ली के लोगों को जल्द 24 घंटे होगी पेयजल की आपूर्ति एनडीएमसी के उपाध्यक्ष

नई दिल्ली के लोगों को जल्द पीने के पानी की 24 घंटे आपूर्ति होने लगेगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने यह जानकारी दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 16:45 GMT

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली के लोगों को जल्द पीने के पानी की 24 घंटे आपूर्ति होने लगेगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने यह जानकारी दी।

चहल ने आईएएनएस से कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पीने का पानी मिले, और इस दिशा में हमने पहले ही बहुत प्रगति कर ली है। अब हम इसे और आगे बढ़ा रहे हैं, और एनडीएमसी के इलाके की जनता को 24 घंटे, सातों दिन पीने का पानी मिले, इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू कर रहे हैं। हमने पूरे इलाके का होमवर्क कर लिया है। पहले इस परियोजना के लिए बजट 1.8 करोड़ रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखते हुए, हमें एनडीएमसी क्षेत्र की पुरानी पाइपलाइन को बदलना होगा, नई पाइपलाइन डालनी होगी, पंप हाउस स्थापित करने होंगे और पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना होगा। इसके लिए हमने बजट आवंटन कर लिया है और भारत सरकार से भी हमें वित्तीय सहायता मिल रही है।"

उन्होंने कहा, "एनडीएमसी क्षेत्र में 32 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर हैं। अरविंद केजरीवाल का विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली भी नगरपालिका में आता है। इन झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के हर घर तक नल का पानी पहुंचाने की शुरुआत हम कर रहे हैं, जो अरविंद केजरीवाल नहीं कर पाए। हमने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत भी कर दी है, और जल्द ही बाकी क्षेत्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।"

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में लोगों के पानी के बढ़े हुए बिल न देने की अपील पर उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने जो मुफ्त पानी देने का वादा किया था, आज वही खुद स्वीकार कर रहे हैं कि बिल बढ़ रहे हैं। बिल बढ़ाकर जनता के साथ एक धोखा कर चुके हैं, जिसे अब जनता समझ चुकी है। जो पानी मिल रहा है, वह इस तरह का है कि उससे कैंसर, लिवर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं। अब जनता ने ठान लिया है कि उनका मन बदल चुका है। लोकसभा चुनाव में भी जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया था, तब भी जनता ने स्पष्ट संदेश दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश की दिशा सही होगी। इन दोनों दलों के भ्रष्टाचार पर चोट कर, जनता ने पीएम मोदी को वोट दिया और अब आने वाले चुनावों में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है।"

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त पानी देने का जो वादा किया था, वह अब खुद ही कह रहे हैं कि बिल बढ़ रहे हैं। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में यह वादा करता हूं कि जब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी, तो पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सभी मामलों में दिल्ली देश में नंबर 1 बनेगी। यह सिर्फ वादे नहीं होंगे, बल्कि हर वादा जमीन पर उतरकर हकीकत बनेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News