राजनीति: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों सहित सिख समाज से जुड़े 1500 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
दिल्ली और पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों सहित सिंह सभा एवं अन्य सिख संस्थाओं से जुड़े 1500 महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली और पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों सहित सिंह सभा एवं अन्य सिख संस्थाओं से जुड़े 1500 महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जसमेन सिंह नोनी, हरजीत सिंह पप्पा, रमनदीप सिंह थापर, भूपेंदर सिंह गिन्नी, रमनजोत सिंह मीता, परविंदर सिंह लक्की और मंजीत सिंह औलख सहित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 7 सदस्यों एवं सिंह सभा और अन्य सिख संस्थाओं से जुड़े 1500 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान को याद करते हुए कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम किया है और सिख समाज कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिख समाज के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का सिख समाज पीएम नरेंद्र मोदी का परिवार है।
आपको बता दें कि भाजपा में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जॉइनिंग का कार्यक्रम हुआ है और इसके लिए नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार के सभागार में शनिवार को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|