अमित कुमार ने की 'आके सीधी लागे' के लिए 'इंडियन आइडल 14' कंटेस्टेंट की तारीफ

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर और एक्टर अमित कुमार 'इंडियन आइडल 14' के कंटेस्टेंट पीयूष पंवार के परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए, जिन्होंने 'आके सीधी लगी दिल पे जैसे' गाना गाया था और शेयर किया कि कैसे वह अपनी किशोरावस्था के दौरान कोलकाता में यह गाना गाते थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 12:29 GMT

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर और एक्टर अमित कुमार 'इंडियन आइडल 14' के कंटेस्टेंट पीयूष पंवार के परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए, जिन्होंने 'आके सीधी लगी दिल पे जैसे' गाना गाया था और शेयर किया कि कैसे वह अपनी किशोरावस्था के दौरान कोलकाता में यह गाना गाते थे।

अमित महान सिंगर किशोर कुमार के बेटे हैं। सिगिंग रियलिटी शो ने अमित की उपस्थिति में 'हम, आप और किशोर' नामक स्पेशल एपिसोड रखा।

राजस्थान के पीयूष ने 1962 की फिल्म 'हाफ टिकट' के गाने 'आके सीधी लागे दिल पे जैसे' को उसी तरह पेश किया, जिस तरह किशोर दा ने ओरिजनल मूवी में किया था, और कुछ हिस्सों में एक्टिंग भी की। उनके परफॉर्मेंस की सभी ने सराहना की।

पीयूष की तारीफ करते हुए अमित ने कहा, ''यह गाना बहुत मुश्किल गाना है। मैं किशोरावस्था में कोलकाता में यह गाना गाया करता था। जिस तरह से आपने गाना गाया, आपको सलाम, यह अद्भुत था! लेकिन मेरा एक सवाल है कि आपने यह गाना क्यों चुना?''

अमित को जवाब देते हुए, पीयूष ने कहा, ''मैं किशोर दा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके सभी गानों से परिचित हूं। जब मुझे गाने की लिस्ट दी गई, तो 'आके सीधी लागे दिल पे जैसे' एक चुनौती की तरह लगी और मैं इसे मेल वोकल और फीमेल लोकल के दो वर्जन में प्लेबैक के रूप में प्रस्तुत करना चाहता था।''

'इंडियन आइडल 14' सोनी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News