राजनीति: दिल्ली के एलजी ने अवैध ढंग से कटवाए 1,100 पेड़ सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में एक तरफ जहां जल संकट का मुद्दा अभी गरम ही है, वहीं एक नया मामला सामने आ गया है। इसके मुताबिक दिल्ली के रिज एरिया में 1100 पेड़ ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से काट दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के एलजी ने गैर कानूनी ढंग से इन पेड़ों को कटवाया। मामले का खुलासा सुप्रीम कोर्ट में हुआ।
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में एक तरफ जहां जल संकट का मुद्दा अभी गरम ही है, वहीं एक नया मामला सामने आ गया है। इसके मुताबिक दिल्ली के रिज एरिया में 1100 पेड़ ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से काट दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के एलजी ने गैर कानूनी ढंग से इन पेड़ों को कटवाया। मामले का खुलासा सुप्रीम कोर्ट में हुआ।
'आप' के मुताबिक दिल्ली में रिज एरिया में पेड़ काटनेे के लिए सुप्रीम कोर्ट की परमिशन चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि पेड़ काटने की बात अधिकारियों व डीडीए काे पता है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीडीए के चेयरमैन एलजी साहब रिज एरिया का दौरा करते हैं, इसके बाद वहां 1100 पेड़ काट दिए जाते हैं। इसके बारे में पुलिस, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और डीडीए किसी को कुछ नहीं बताता।
सौरभ ने कहा है कि जब एक एनजीओ इसके बारे में पूछता है, तो डीडीए में हड़कंप मच जाता है। इसके बाद डीडीए मार्च में सुप्रीम कोर्ट जाती है और लगभग 1100 पेड़ काटने की परमिशन मांगती है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट पेड़ काटने का परमिशन देने से इंकार कर देता है।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि डीडीए की परमिशन की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने चार मार्च को खारिज कर दिया। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इसके बाद दो एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने बताया कि जिन पेड़ों के काटने की परमिशन डीडीए ने मांगी थी, वे पेड़ फरवरी में ही काटे जा चुके हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए को लताड़ लगाई।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जब डीडीए के वाइस चेयरमैन से पूछा कि पेड़ काटने की डायरेक्शन किसकी थी, तो वो सुप्रीम कोर्ट को इधर-उधर घुमाने लगे। न्यायाधीश ने जब कागज पढ़े, तो कहा कि एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के 1100 पेड़ कटवा दिये।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जो एलजी नैतिकता के पहाड़ पर चढ़े रहते हैं, उन्होंने हम दिल्लीवालों के 1100 पेड़ कटवा डाले। सौरभ बताया कि डीडीए के वाइस चेयरमैन कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि पेड़ काटने की डायरेक्शन किसकी थी। लेकिन कागज़ों में लिखा हुआ है कि एलजी साहब का मौखिक आदेश था।
सौरभ भारद्वाज ने कहा ही कि एलजी साहब पर तो मुक़दमा होना चाहिए, सज़ा होनी चाहिए। वरना ऐसे तो वे पूरी दिल्ली को बर्बाद कर देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|