लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी की 10 हजार किमी की यात्रा ने बनाया माहौल अलका लांबा

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बयान दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 07:08 GMT

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बयान दिया है।

अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी की 10 हजार किलोमीटर की यात्रा ने इस देश के माहौल को बदलने का काम किया है। इंडिया गठबंधन हमारा बड़ा प्रयास रहा, जो कामयाब होते हुए भी दिख रहा है।

हमने वोटों को बंटने नहीं दिया, मुद्दों पर बात की। पूरी लड़ाई देश का संविधान, देश का लोकतंत्र और देश को एक रखने की लड़ाई हमने लड़ी, जिसे हम रुझानों में जीतते हुए देख रहे हैं।

अलका लांबा ने पंजाब और दिल्ली को लेकर कहा कि पंजाब में 13 सीटें इंडिया गठबंधन की आने वाली हैं। दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी 10 सीटें इंडिया गठबंधन को आने वाली हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 10 बजे तक पीएम मोदी वाराणसी में पिछड़ते हुए दिख रहे थे। हो सकता है बराबरी का मुकाबला हो और हो सकता है वो कुछ वोटों से आगे निकल जाएं।

वाराणसी में पीएम मोदी का पिछड़ना अपने आप में संकेत देता है कि शुरुआती राउंड में लोगों ने उन्हें नकारा है।

इसके अलावा अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की बैठक में हमने 295 का फिगर दिया था। अब लग रहा है कि हम उसके पार जा रहे हैं। देश बड़ा बदलाव देख रहा है। 10 साल लोगों ने बहुत सहा है। उम्मीद है तूफान और तबाही थमने जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News