पेरिस ओलंपिक 2024: जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फाइनल के लिए हुए क्वालीफाई, विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में एंट्री
- जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने किया कमाल
- टोक्यो ओलंपिक का तोड़ा अपना रिकॉर्ड
- महिल रेसलर विनेश फोगाट भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 09:58 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया। ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर की दूरी तक थ्रो किया है। इस थ्रो के साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के अपने 87.58 की दूरी वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है। उनके अलावा महिला रेसलर विनेश फोगाट भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। दोनों ही एथलीट्स के साथ भारत के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें भी बढ़ गई है।