सुरक्षा में बड़ी चूक: पीएम मोदी के काफिले के आगे कूदा युवक, कार से सिर्फ 10 फीट था दूर , पुलिस ने हिरासत में लिया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक
  • वाराणसी में काफिले के आगे कूदा युवक
  • पुलिस ने हिरासत में लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-23 16:57 GMT

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होते समय एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से केवल 10 फीट की दूरी पर था। यह देखते ही वहां खड़े पुलिसकर्मी हरकत में आए और उन्होंने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

युवक भाजपा का कार्यकर्ता !

युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। आर्मी में नौकरी की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता था। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक के पास से पुलिस को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

पहले भी पीएम सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि इससे पहले कई बार पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आए हैं। इसी साल कर्नाटक के मैसूर में चुनावी रैली के दौरान एक मोबाइल उनकी तरफ फेंका गया था। सबसे बड़ा मामला पंजाब के फिरोजपुर से सामने आया था जब पिछले साल 5 जनवरी को पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर रुक गया था। किसानों ने आगे रास्ता जाम कर रखा था।

काशी में 3 कार्यक्रमों का हिस्सा बने पीएम

अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखी, जो कि 450 करोड़ की लागत से तैयार होगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम के साथ पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की। इसके बाद पीएम ने गंजारी में जनसभा और रुद्राक्ष सेंटर में आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। 

Tags:    

Similar News