राष्ट्रीय अधिवेशन: 'हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं...,' पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया गुरु मंत्र

  • भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम का संबोधन
  • आचार्य विद्यासागर को किया याद
  • परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर परोक्ष हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-18 10:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज समाप्त हो गया। जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि देने के साथ पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरुमंत्र भी दिया। पीएम मोदी ने चुनाव के मद्देनजर अगले 100 दिनों को सबसे अहम बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भड़ते हुए कहा, "भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।"

आचार्य विद्यासागर को किया याद

जैन गुरु आचार्य विद्यासागर को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं... मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है..."

'दस वर्षों में साहसी फैसलें'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीते 10 वर्षों में सरकार के फैसलों और कामों को भी गिनवाया। पीएम मोदी ने कहा, "बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है... अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है... 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है... 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है।"

विपक्ष पर रहे हमलावर

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर लगातार हमलावर रहें। उन्होंने कहा, "विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है...हमारा वादा है विकसित भारत का। इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है... हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है...।"

परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमने अपनी राजनीतिक व्यवस्था को नए और आधुनिक विचारों के लिए खुला रखा है... आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी, उसमें कुछ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता में रहे... अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही रखा गया। हमने इस व्यवस्था को बदला, हमने नए लोगों को भी मौका दिया... हमारी कैबिनेट में बड़ी संख्या में नॉर्थ ईस्ट के मंत्री हैं।"

Tags:    

Similar News