ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाया धमकाने का आरोप, बोले- 'बात माने नहीं तो तुरंत बैन कर देंगे'

  • जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • किसान आंदोलन से जुड़ा मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 05:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारत को लेकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि, किसान आंदोलन के दौरान भारत की ओर से ट्विटर पर दबाव बनाए गए थे और सिफारिश की गई थी कई ट्विटर अकाउंट्स को तत्काल बंद करने की। जैक डोर्सी ने सनसनीखेज खुलासा कर भारत में बैठे बिठाए विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया है। जिसके बाद विपक्ष जमकर सरकार को घेरने का काम कर रहा है।

डोर्सी के इस बयान को कांग्रेस पूरी जोर शोर से उठा रही है और मोदी सरकार पर निशाना साधने से चूक नहीं रही है। यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बी.वी. ने डोर्सी का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही भारत सरकार द्वारा ट्विटर पर दबाव डालने की बात कह रहे हैं।

भारत सरकार पर डोर्सी का खुलासा

यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जैक से पूछा जाता है कि क्या आपको कभी विदेशी सरकारों ने ट्विटर को लेकर दबाव डाला है। जिस पर भारत का जिक्र करते हुए डोर्सी कहते हैं कि, जी हां, जब भारत में किसान आंदोलन अपने चरम पर था तो भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि आप कुछ अकाउंट्स को डिलीट यानी बंद कर दीजिए क्योंकि इससे भारत की छवि खराब हो रही है। डोर्सी आगे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, इसमें कई पत्रकारों का नाम भी शामिल था जो किसान आंदोलन के पक्ष और सरकार के विरोध में ट्वीट कर रहे थे। उनके भी अकांउट्स ब्लॉक कराने की सिफारिश की गई थी। डोर्सी ने दावा किया कि, हमें धमकी भी दी गई। जिसमें कहा गया कि, अगर हम अकांउट्स को ब्लॉक नहीं करेंगे तो भारत में इसे बंद कर देंगे और देश में मौजूद अधिकारियों के घर पर छापे मारे जाएंगे। जैक आगे कहते हैं कि ये तमाम बातें एक लोकतांत्रिक देश, भारत में हमारे साथ घटी।

हर बार जीत हमारी हुई- जैक

जैक डोर्सी यहीं नहीं रुके भारत के अलावा उन्होंने तुर्कीये का नाम लिया और कहा की तुर्कीये में भी भारत जैसे ही बर्ताव हुए। वहां की सरकार ने भी ट्विटर को बैन करने की धमकी दे चुकी है। कई मामलों में हमें कोर्ट तक जाना पड़ा है लेकिन शुक्र है कि हम जितनी बार गए हैं हमारी ही जीत हुई है।

कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो

जैक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री निवास बीवी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिस पर लिखा, "किसानों के विरोध के दौरान, मोदी सरकार ने हम पर दबाव डाला और कहा कि हम आपके कार्यालयों को बंद कर देंगे, आपके कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे, अगर आपने हमारे कहे का पालन नहीं किया।"

भारत सरकार ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के आरोप पर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह जैक डोर्सी का एक झूठ है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।"

किसानों ने कानून को काला बताया था

दरअसल, साल 2020 में मोदी सरकार किसानों के लिए तीन कृषि कानून लाई थी जिस पर किसानों ने जमकर दिल्ली स्थिति तमाम बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन किया था। करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद पीएम मोदी ने साल 2021 के नवंबर में तीनों बिल वापस लेने का फैसला किया था। जिस पर सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। इस बिल को किसानों ने काला कानून बताया था। केंद्र सरकार द्वारा बिल वापस लेने के बाद ही सभी किसान संगठन वापस अपने घर गए थे।

Tags:    

Similar News