अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री नहीं ले पाएंगे पसंदीदा व्यंजन का लुत्फ, जानिए किन की खाद्य प्रदार्थों पर लगा बैन

तैलीय खाद्य सामाग्री में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-10 15:12 GMT

डिजिटल डेस्क,देहरादून।  1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा 62 दिनों तक चलेगी। जो 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी। यात्रा को लेकर सरकार ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। खास तौर पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अब अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अगर आप खाने पीने और खासकर मिठाई के शौकीन हैं तो आपके लिए उन बातों को जानना बहुत जरूरी है।

क्या लिया निर्णय

अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों को इस साल ना ही पूरी मिलेगी न ही मिठाई और रसगुल्ले खाने का आनंद मिलेगा। दरअसल श्राइन बोर्ड ने ऊंचाई से संबंधित स्वास्थ बीमारियों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। बोर्ड ने अमरनाथ गुफा मंदिर की निर्धारित वार्षिक यात्रा से पहले फास्ट फूड और तैलीय खाद्य सामाग्री में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें बोर्ड प्रबंधन ने जारी किए गए निर्देशों में स्पष्ठ तौर पर कहा है कि प्रतिबंधित खाद्य  सामाग्री को  खाने के स्टालों, लंगर,संगठनों,दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में बेचा या परोसा नहीं जाएगा।बोर्ड ने यात्रियों के लिए एक स्वास्थ पारामर्श निर्देश जारी किया है जिसमें कहा है कि यात्रियों को स्वास्थ्य परेशानियों के बिना ही यात्रा को पूरा करने के लिए कुछ खाने वाली चीजों से बचना चाहिए।

इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

अनंतनाग और गांदरबल जिले के जिलाधिकारीयों से श्राइन बोर्ड ने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर उचित दंड दिए जाने के निर्देश जारी करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने पूरी,पिज्जा, बर्गर, डोसा, मक्खन वाली ब्रेड, भरवां परांठे, क्रीम से बने खाद्य प्रदार्थ,चटनी,आचार,तेल में तले हुए पापड़,चाउमीन सहित सभी प्रकार के फास्ट फूड पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिंबध लगाए जाने वाली सामाग्रियों में मिठाइयां जैसे हलवा, गुलाब जामुन, लड्डू, खोया बर्फी,रसगुल्ला, जलेबी और कुरकुरे,चुप्स,नमकीन, समोसा, पकोड़ा, तले हुए सूखे मेवे,के साथ ही अन्य सभी तेली हुए खाद्य सामाग्रियों को भी शामिल किया गया है।

पहले से ही लगा है प्रतिबंध

बता दें इस यात्रा में कुछ खाद्य प्रदार्थों में पहले से ही बैन लगा हुआ है जिसमें सभीं मांसाहारी खाद्य प्रदार्थ, तंबाकू,शराब, गुटका,पान मसाला,धूम्रपान और अन्य नशीले प्रदार्थों शाामिल हैं। इसके साथ ही यात्रियों को कोल्ड डिंक देने के लिए भी प्रतिबंध लगाया गया है।

डॉक्टर्स की सलाह

स्वास्थ अधिकारियों के मानें तो अमरनाथ गुफा मंदिर यात्रा में 14,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई करना शामिल है। ऐसे में यात्रियों को भूख न लगना,थकान उल्टी, कमजोरी के साथ ही अन्य लक्षणों सहित ह्दय गति से संबंधित बीमारी भी हो सकती है। इसी वजह से एसएएसबी ने स्वास्थ्य सलाह निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही यह कहा है कि ऐसे समय में बीमारी का इलाज नहीं किया जा सकता। जिसकी वजह से बीमारी कुछ ही घंटों में जानलेबा भी साबित हो सकती है।

बता दें यहां यात्रा करने आने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या कई स्वास्थ संबंधित समस्याओं का सामना करती हैं। वहीं कुछ यात्रियों की तो इस दौरान मौत भी हो जाती है। यात्रा के दौरान होने वाली मौतों में बड़ी वृद्धि देखी गई है। जिसके लिए भोजन संबंधी मुद्दों और जीवन शैली को जिम्मेदार ठहराया गया है। 

Tags:    

Similar News