यात्रियों को असुविधा: गाड़ी संख्या 14623/14624 पातालकोट एक्सप्रेस सितंबर माह में 14 दिन रद्द
- फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर के बीच चलने वाली गाड़ी
- पातालकोट एक्सप्रेस सितंबर माह में 14 दिन रद्द
- बीएनआई व एनआई कार्य के चलते पातालकोट एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन रद्द
डिजिटल डेस्क, सिवनी। फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14623/14624 पातालकोट एक्सप्रेस सितंबर माह में 14 दिन रद्द रहेगी। उत्तर रेलवे द्वारा हरियाणा के पलवल स्टेशन व न्यू परिथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कराए जाने वाले बीएनआई व एनआई कार्य के चलते पातालकोट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन व रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से सिवनी आने वाली गाड़ी संख्या 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 4 सितंबरसे 17 सितंबर तक तथा सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 5 सितंबर से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि उमरिया स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडऩे के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी रेलवे द्वारा कराया जाने वाला है। इसके चलते सिवनी होकर चलने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को भी पूर्व में ही 27 अगस्त से 6 सितंबर तक रेलवे द्वारा रद्द किया जा चुका है।