सिक्योरिटी फोर्स की बड़ी कामयाबी: तेलंगाना में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 7 नक्सली, जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने शुरू की थी फायरिंग

  • तेलंगाना में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
  • माओवादियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच झड़प
  • मारे गए सात नक्सली

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-01 11:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के मुलुगु जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार (1 दिसंबर) को मुलुग जिले के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीज झड़प हुई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर हो गए। माओवादियों की पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मुठभेड़ तब हुई जब तेलंगाना पुलिस की स्पेशल एंटी-नक्सल फोर्स ग्रेहाउंड्स ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 

माओवादियों ने की फायरिंग

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार (1 दिसंबर) को सुबह 5.30 बजे माओवादियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुलुगु जिले के चलपका जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों को देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने सरेंडर (आत्मसमर्पण) करने के लिए कहा। लेकिन इतने में ही माओवादियों से गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें सात माओवादी मारे गए।

हथियार बरामद

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, माओवादियों के पास से सुरक्षा बलों को कई घातक हथियार मिले हैं। इनमें AK-47, इंसास राइफल और G3 शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि, कई तरह के विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि, ऐसा बोला जा रहा है कि मुलुगु में माओवादियों ने 2 आदिवासियों को 21 नवंबर को मार डाला था क्योंकि उन्हें लगा वह पुलिस को सूचना देने वाले लोग हैं। 

सात लोग ढेर

सुरक्षा बलों ने 7 माओवादियों को मार गिराया है। जिनकी पहचान भद्रू उर्फ पपन्ना (35), एगोलापु मल्लैया (43), जय सिंह (25), मुसाकी देवल (22), कामेश (23), मुसाकी जमुना (23) और किशोर (22) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मारे गए इन सभी लोगों का नेतृत्व भद्रू कर रहा था। भद्रू तेलंगाना राज्य समिति (येल्लंडु-नरसंपेट) का सचिव और प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का नेता था। 

Tags:    

Similar News