मौसम अपडेट: भीषण गर्मी की मार झेल रहे राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली से यूपी तक होगी झमाझम बारिश, तेज हवाओं का भी चलेगा दौर

  • उत्तर भारत के क्षेत्रों को गर्मी से जल्द मिलेगा राहत
  • दिल्ली से उत्तप्रदेश तक तेज बारिश का अनुमान
  • मौसम विभाग ने जारी दिया अपडेट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 16:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई इलाकों में मॉनसून ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। मानसून की उत्तरी सीमा इस वक्त नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर से होकर गुजर रही है। आने वाले 3 से 4 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के कई और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां योग्य हैं।

दिल्ली से यूपी तक बौछार पड़ने की संभावना

मॉनसून को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपडेट दिया है। जिसके अनुसार, 18 से 20 जून के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर दिखना शुरू हो जाएगा। इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा से लेकर यूपी, दिल्ली, राजस्थान में तेज गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी का अनुमान लगाया गया है। आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में जल्द ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है।

पूर्वोत्तर में मौसम की स्थिति

पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यहां पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। माना जा रहा है कि इसके प्रभाव से आने वाले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरजन, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी का कहना है कि 18 से 21 जून के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार-झारखंड में गर्मी रहने के साथ-साथ कई जगहों पर बारिश हो सकती है। जबकि, आने वाले दो दिनों के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओ डिशा में बिजली, तेज हवाओं के साथ ही पानी की बौछारों से लेकर हल्की या मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि, बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा 20 और 21 जून को ओडिशा के कुछ क्षेत्रो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 

महाराष्ट्र और दक्षिण भारत का कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरजन के साथ-साथ हल्की बूंदा-बांदी की स्थिति रहेगी। 18 से 21 जून के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ काफी हल्की बारिश होने की गुंजाइश है। अगले 4-5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु और कई इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।

मौसम विभाग ने मानसून के साथ-साथ उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लू का भी अलर्ट जारी किया है। यहां के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के आसपास तक रहेगा। इसके अलावा कई क्षेत्रों में तापमान 5 से 8 डिग्री ज्यादा रह सकता है। आज उत्तर प्रदेश के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में लू से लेकर गंभीर परेशानी होने के आसार हैं।

Tags:    

Similar News