मौसम अलर्ट: बारिश का सिस्टम हुआ कमजोर, गर्मी ने दिखाए तेवर, मध्यप्रदेश के इन शहरों में 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
- मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम हुआ कमजोर
- बढ़ा दिन-रात का पारा
- राज्य के 22 शहरों में 40 के पार पहुंचा पारा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश का सिस्टम कमजोर होने के साथ ही मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। राज्य में किस कदर की भीषण गर्मी पड़ रही है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि राज्य के 6 जिले जबलपुर, रीवा, सतना, दमोह, खंडवा और खजुराहो शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा गर्म रीवा रहा। यहां का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इन दो से तीन दिनों में प्रदेशभर में एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बढ़ा। बालाघाट में तो 6.6 डिग्री तक तापमान बढ़ा है।
बात करें राजधानी भोपाल की तो बीते दो दिनों से यहां भी तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। रविवार को यहां का तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने मई के महीने में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार जताए हैं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के गुजरने से जो सिस्टम बना था जिससे तापमान में परिवर्तन आया था उसका असर आज यानी सोमवार से कम हो जाएगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और मंगलवार से दिन और रात के तापमान में बढोतरी होगी। इसके बाद मई के पहले हफ्ते से ही प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
राज्य के इन शहरों में 40 के पार पहुंचा पारा
सोमवार को भोपाल, ग्वालियर समेत राज्य के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार रिकॉर्ड किया गया। आज भोपाल में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.1 डिग्री, जबलपुर में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, दमोह में 42.2 डिग्री, सतना में 42.3 डिग्री, रीवा में 42.4 डिग्री, मलाजखंड में 40 डिग्री, रतलाम में 40.2 डिग्री, सागर में 40.3 डिग्री, धार में 40.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 40.5 डिग्री, नौगांव में 40.7 डिग्री, गुना में 40.8 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, उमरिया में 41.3 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सीधी में 41.6 डिग्री और नरसिंहपुर में पारा 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।