झुम्पा लाहिड़ी का बड़ा फैसला: फिलिस्तीन समर्थित कपड़े पहनने पर न्यूयॉर्क म्यूजियम से निकाले गए तीन कर्मचारी, इसी जगह अवॉर्ड लेने से किया इनकार

  • म्यूजियम की ड्रेस पॉलिसी में हुआ बदलाव
  • केफियेह स्कार्फ पहनने पर कर्मचारी बर्खास्त
  • झुम्पा लाहिड़ी को मिला था पुलित्जर पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेमस राइटर और पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) विनर झुम्पा लाहिड़ी ने एक बड़ा फैसला लिया है। लाहिड़ी ने न्यूयॉर्क शहर के नोगुची म्यूजियम से प्राइज लेने से मना कर दिया है। दरअसल, उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि संग्रहालय ने तीन कर्मचारियों को केफियेह स्कार्फ पहनने की वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इसी बात से नाखुश पुलित्जर प्राइज विजेता ने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया। वहीं, संग्रहालय ने लाहिड़ी के इस फैसले का सम्मान किया है।

यह भी पढ़े -सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'शहरों में आने वाले श्रमिकों के लिए बनेंगे 16 मॉडल रैन-बसेरे', इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं सागर के प्रस्ताव हुए तैयार

केफियेह है फिलिस्तीनी एकजुटता का सिंबल

आपको बता दें कि, केफियेह एक काले और सफेद रंग का कपड़ा होता है जो कि फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक है। इजरायल ने गाजा पर हमला किया था जिसके बाद से पूरी दुनिया में जंग रोकने को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसी वजह से लोग आज भी केफियेह स्कार्फ पहनते हैं। दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला को भी कई बार केफियेह स्कार्फ में देखा गया था। अब तक इस वॉर में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़े -छोटे से शहर से की शुरुवात आज कई देशों में जमाया सिक्का, महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण हैं अनुराधा सिंह

ड्रेस कोड पॉलिसी में बदलाव

जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के नोगुची म्यूजियम ने पहनावे को लेकर एक नीति का एलान किया था। इस पॉलिसी के हिसाब से म्यूजियम के किसी भी कर्मचारी को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है  जिस पर राजनीतिक संदेश या फिर नारे लिखे हों। इसी पॉलिसी के चलते संग्रहालय के तीन कर्मचारियों समेत अन्य यूनाइटेड स्टेट्स के कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

म्यूजियम की ओर से आया बयान

मशहूर लेखिका झुम्पा लाहिड़ी के पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद संग्रहालय की तरफ से एक बयान आया। उनका कहना है कि वह लाहिड़ी के फैसले का सम्मान करते हैं। साथ ही म्यूजियम ने यह भी कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि नई ड्रेस पॉलिसी सभी के विचारों से मेल खाए।

यह भी पढ़े -ओपीएम हादसा- पड़ताल में सामने आ रहीं प्रबंधन व प्लांट मेंटेनेंस की खामियां, जिस मैनोमीटर के जरिए गैस की सप्लाई होती है उसमें लगी थी जंग

Tags:    

Similar News