राष्ट्रपति कल से तीन दिन के झारखंड दौरे पर, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उनके दौरे की शुरूआत देवघर से होगी, जहां वह 24 मई को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लेकर दस बजकर 10 मिनट तक पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद वह रांची आएंगी और शाम पांच से छह बजे के बीच रांची में नवनिर्मित देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट भवन-परिसर का उद्घाटन करेंगे। लगभग 600 करोड़ की लागत से बने इस हाईकोर्ट का क्षेत्रफल सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी साढ़े तीन गुणा ज्यादा है। इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। इसमें से 72 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट बिल्डिंग सहित वकीलों के लिए आधारभूत संरचना तैयार की गयी है। शेष जमीन पर न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के कर्मियों के लिए आवासों का निर्माण कराया जाना है।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सात आईपीएस सहित 50 से अधिक डीएसपी और इंस्पेक्टर के अलावा 3000 जवानों को तैनात किया जा रहा है, जो सड़कों से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों पर सुरक्षा में मुस्तैद नजर आएंगे। पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है। कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|