भीषण सड़क हादसा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
- ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा
- कार चालक की मौके पर मौत
- 4 लोगों को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार (10 नवंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक्सप्रेस पर एक खराब ट्रक खड़ा था जिसमें परी चौक की ओर जा रही एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य 4 लोगों ने अस्पतान में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर अपना शोक व्यक्त किया है।
पुलिस ने शव निकाला
आपको बता दें कि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आस-पास के लोगों ने बड़ी मुश्किलों से कार में दबे लोगों को बाहर निकाला। हालांकि, कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक की तो ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। बाकी बचे हुए 4 लोगों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनमें से भी किसी की जान नहीं बच पाई।
ADCP ने की पुष्टि
हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र का है। इसकी पुष्टि ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने की है। उन्होंने जानकारी दी कि, 10 नवंबर की सुबह नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। उन्होंने आगे कहा कि एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।बचे हुए चार लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया।
अशोक कुमार ने बताया कि पोस्मार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही, परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक और कार को घटनास्थल से हटा दिया गया है और यातायात पहले जैसे शुरू कर दिया गया है।