UP: काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने किया आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

UP: काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने किया आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-29 18:30 GMT
UP: काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने किया आरोग्य मंदिर का शुभारंभ
हाईलाइट
  • आरोग्य मंदिर का संचालन नयति हेल्थकेयर द्वारा किया जाएगा
  • आरोग्य मंदिर के शुरू होने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के तत्वावधान में शुरू होने वाले आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया, जिसका संचालन नयति हेल्थकेयर द्वारा किया जाएगा। इस आरोग्य मंदिर के शुरू होने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी जिसकी पहचान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि भी है। प्रधानमंत्री की अनुकंपा से बन रहे श्री काशी विश्वनाथ धाम में शारदीय नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और नयति हेल्थकेयर की ओर से आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया है। जहां पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मंदिर ट्रस्ट और नयति द्वारा किया गया यह एक सराहनीय पहल है।

आरोग्य मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विशाल सिंह ने कहा कि वाराणसी में हर माह 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आते हैं। स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की परेशानी होने पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसीलिए मंदिर परिसर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आमतौर पर जोड़ों के दर्द, चक्कर आना, बुखार, दस्त सिरदर्द, हीट स्ट्रोक तथा सांस लेने में परेशानियां हो जाती हैं, जिसके लिए इस आरोग्य मंदिर में प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विश्वस्तरीय सेटअप है, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को तत्काल चिकित्सा प्रदान किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर स्थित इस आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की 25 सदस्यों वाली टीम मौजूद रहेगी। आरोग्य मंदिर में मरीजों की आपात स्थिति के लिए डिफिब्रिलेटर और ईसीजी के अलावा मेडिकल टेस्ट जैसे एसजीओटी, एसजीपीटी, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि की जांच के लिए लैब सुविधा भी मौजूद है, इसके अलावा डॉक्टर की सलाह अनुसार निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।

गंभीर रूप से अस्वस्थ रोगियों को स्थिर करने के बाद जिला अस्पताल या बीएचयू शिफ्ट किया जाएगा। यह आरोग्य मंदिर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। महीने के हर चौथे शनिवार को एक विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे, जिनका लाभ भी लोगों तक पहुंच पाएगा।

 

Tags:    

Similar News