शी चिनफिंग ने द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी
राष्ट्रपति चुनाव शी चिनफिंग ने द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी
डिजिटल डेस्क, बीजिग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को द्रौपदी मुर्मू को भारत की राष्ट्रपति बनने पर बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में हैं और इस क्षेत्र तथा विश्व शांति ,स्थिरता व विकास के लिए लाभदायक भी हैं।
मैं चीन भारत संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और राष्ट्रपति मुर्मू के साथ समान कोशिश कर पारस्परिक राजनीतिक विश्वास को बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग गहराने,मतभेदों के समुचित निपटारे और चीन-भारत संबंधों को सही पटरी पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं।
(वेइतुंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.