विशाखापट्टनम: केमिकल प्लांट में देर रात फिर गैस रिसाव, 3 किमी के दायरे में गांव खाली कराए, अब तक 11 की मौत
विशाखापट्टनम: केमिकल प्लांट में देर रात फिर गैस रिसाव, 3 किमी के दायरे में गांव खाली कराए, अब तक 11 की मौत
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम स्थित केमिकल प्लांट में घटना के 21 घंटे बाद देर रात करीब 11.30 बजे एक बार फिर गैस लीकेज होने की खबर मिली है। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन 3 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली करा लिए हैं। बताया जा रहा है कि Styrene गैस फैक्ट्री के उसी टेंकर से लीकेज हो रही है, जिस जगह से बुधवार रात 2.30 हुई थी। मौके पर 50 दमकलकर्मी मौजदू हैं और उनके साथ एनडीआरएफ के कर्मचारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10-12 ऐम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।
बता दें कि विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे मल्टीनेशनल कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री से गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं गैस लीकेज की चपेट में आने से करीब 1 हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमें से करीब 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 20 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।