वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, बड़े ब्लास्ट की चेतावनी

वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, बड़े ब्लास्ट की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-05 06:31 GMT
हाईलाइट
  • चिट्ठी के माध्यम मंदिर के मुख्य पुजारी विश्वंभरनाथ मिश्र चेतावनी मिली है।
  • चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है।
  • वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है।

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी के माध्यम मंदिर के मुख्य पुजारी विश्वंभरनाथ मिश्र को चेतावनी मिली है कि इस धमकी को बिल्कुल हल्के में ना ले। मंदिर में किसी भी समय बड़ा धमाका किया जा सकता है। चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

इस मामले को लेकर मंगलवार देर रात पंडित विश्वंभरनाथ मिश्र ने लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस चिट्ठी में दर्ज दोनों नामों जमादार मियां और अशोक यादव पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 7 मार्च 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, रेलवे कैंट और दशाश्वमेघ घाट पर कई धमाके हुए थे जिनमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई हैं। मंदिर के मंहत विश्वभर नाथ मिश्रा ने बताया, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट करने की धमकी भरा खत हमें मिला है जो हमने पुलिस को सौंप दिया है। हम सावधानी बरत रहे हैं और मामले की जांच पुलिस कर रही है।

 

Similar News