नोएडा से 2 बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, यूपी ATS और पं. बंगाल पुलिस की कार्रवाई
नोएडा से 2 बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, यूपी ATS और पं. बंगाल पुलिस की कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने नोएडा से दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
- गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं।
- यूपी एटीएस टीम ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर की है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने नोएडा से दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यूपी एटीएस टीम ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर की है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं।
यूपी एटीएस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध आतंकी यूपी में मूवमेंट कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने दिल्ली से सटे नोएडा में दबिश देकर दोनों बांग्लादेशी आतंकियों को धर दबोचा। दोनों आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। अब यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।
Lucknow: UP Anti-Terrorist Squad (ATS) and West Bengal police, in a joint operation, arrested two Bangladeshi terrorists in Gautam Budh Nagar earlier today.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
पकड़े गए आतंकियों की पहचान मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा और रुबेल अहमद के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आतंकी भारत में किस लिए आए थे, यह अभी कुछ क्लियर नहीं हुआ है। वे दोनों यहां किस लिए आए थे और किससे संपर्क करने वाले थे। इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए उन दोनों से पूछताछ की जा रही है।