पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गिरा एक और फ्लाईओवर

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गिरा एक और फ्लाईओवर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-01 05:03 GMT
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गिरा एक और फ्लाईओवर

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को एक और फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने की घटना सामने आई है। हादसा बाबतपुर रोड पर हुआ है। यहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाई ओवर की प्लेट शुक्रवार सुबह अचानक गिर गई। हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले 15 मई को भी वाराणसी शहर के बीचों-बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुआ था।
 


15 दिनों में हुई फ्लाईओवर गिरने की इस दूसरी घटना के बाद यूपी स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन (UPSBC) के कामकाज करने के तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं। पहले हादसे के बाद यूपी पुलिस ने UPSBC को ब्रिज कंस्ट्रक्शन के दौरान सही सुरक्षा मानक अपनाने के लिए पांच बार चेतावनी दी थी, बावजूद इसके कुछ ही दिनों में यह दूसरी घटना सामने आई है। हालांकि UPSBC के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन मित्तल का कहना है कि कार्पोरेशन ने सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए हैं और उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को भी इस दौरान ट्रैफिक मैनेज करने और आसपास की दुकानों को खाली करवाने के लिए अधिकारी भेजने के लिए लेटर लिखे हैं लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
 

Similar News